'xXx' के दूसरे ट्रेलर में छा गईं दीपिका

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म 'xXx' का दूसरा (इंडियन) ट्रेलर रिलीज हो चुका है


 पहले टीजर ट्रेलर में दीपिका कम दिखी थीं, लेकिन इस नए ट्रेलर में दीपिका छाई हुई हैं। 16 अक्टूबर की शाम को रिलीज हुए इस ट्रेलर को 17 अक्टूबर की सुबह तक यू ट्यूब पर लगभग ढाई लाख बार देखा जा चुका है।
ट्रेलर से साफ है कि दीपिका फिल्म में एक्शन करने के साथ साथ बेहद खूबसूरत लगेंगी। फिल्म 'ट्रिपल एक्स: रिर्टन ऑफ जैन्डर केज डी. जे. कारुसो द्वारा निर्देशित है। 'xXx' का ट्रेलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' के पहले एपिसोड में लॉन्च किया गया है।

इससे पहले खबरें थी कि ट्रेलर को इंडिया के हिसाब से खास दीपिका पर फोकस करके ही बनाया गया है। ट्रेलर में ज्यादातर दीपिका के सीन्स दिखाए जाएंगे। फिल्म में दीपिका सेरेना नाम के रोल में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड स्टार विन डीजल भी लीड रोल में हैं। 'xXx' भारत में अंग्रेजी और हिंदी के साथ तमिल, तेलगु में भी रिलीज होगी। यह फिल्म 2002 में आई फिल्म 'xXx' और 2005 में आई फिल्म 'xXx: स्टेट ऑफ द यूनियन' का सीक्वल है। फिल्म 20 जनवरी 2017 को रिलीज होगी।
बता दें कि दीपिका इस फिल्म के बाद जल्द ही फिल्म 'पद्मावती' में नजर आने वाली है। जिसके लिए वह जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगी। फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएंगे।

देखें  xXx का दूसरा ट्रेलर
Related News
'xXx' के दूसरे ट्रेलर में छा गईं दीपिका 'xXx' के दूसरे ट्रेलर में छा गईं दीपिका Reviewed by india on 07:42:00 Rating: 5

No comments

Note: only a member of this blog may post a comment.

Author