गांगुली के नाम बनने से रह गया ये अनचाहा रिकॉर्ड, होते दुनिया के पहले प्लेयर...
सौरव गांगुली 'टाइम आउट' होने वाले दुनिया के पहले टेस्ट बैट्समैन बनने से बाल-बाल बचे थे। ये घटना साल 2007 में हुए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट की है।
स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट में आउट होने का एक तरीका 'टाइमआउट' भी है, जिसमें बैट्समैन के निश्चित समय में क्रीज पर नहीं पहुंचने पर उसे आउट दे दिया जाता है। टेस्ट मैचों में आज तक कोई भी बैट्समैन इस तरह से आउट नहीं हुआ है। हालांकि सौरव गांगुली एकलौते ऐसे बैट्समैन हैं जो टाइम आउट होने से बिल्कुल बाल-बाल बचे थे। ये घटना साल 2007 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में हुए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन की है। बनते-बनते रह गया इतिहास...
- 2 से 6 जनवरी के बीच हुए केपटाउन टेस्ट में सौरव गांगुली को पहली बार टाइम आउट करार दिए जाने की नौबत आ गई थी।
- मैच की दूसरी इनिंग में 6 रन के स्कोर पर वसीम जाफर के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा था।
- मैदान में दूसरे छोर पर कप्तान राहुल द्रविड़ खड़े हुए थे, जो जाफर के आउट होने के बाद तीसरे बैट्समैन का इंतजार करने लगे।
- लेकिन वक्त गुजर रहा था और तीसरा बैट्समैन आ ही नहीं रहा था। ऐसे में सब पवेलियन की ओर देखने लगे।
- जब काफी देर तक बैट्समैन नहीं आया तो इस बीच कमेंट्रेटर्स ने चर्चा करना शुरू कर दी।
- कमेंट्रेटर्स ने कहा कि अगर अगले कुछ पलों में बैट्समैन नहीं आता है तो नियमानुसार उसे टाइम आउट दिया जा सकता है।
- मैच की दूसरी इनिंग में 6 रन के स्कोर पर वसीम जाफर के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा था।
- मैदान में दूसरे छोर पर कप्तान राहुल द्रविड़ खड़े हुए थे, जो जाफर के आउट होने के बाद तीसरे बैट्समैन का इंतजार करने लगे।
- लेकिन वक्त गुजर रहा था और तीसरा बैट्समैन आ ही नहीं रहा था। ऐसे में सब पवेलियन की ओर देखने लगे।
- जब काफी देर तक बैट्समैन नहीं आया तो इस बीच कमेंट्रेटर्स ने चर्चा करना शुरू कर दी।
- कमेंट्रेटर्स ने कहा कि अगर अगले कुछ पलों में बैट्समैन नहीं आता है तो नियमानुसार उसे टाइम आउट दिया जा सकता है।
क्या है नियम
- नियम के मुताबिक अगर किसी बैट्समैन के आउट होने के बाद अगला प्लेयर 3 मिनट में नहीं आता है तो उसे 'टाइम आउट' करार दिया जा सकता है।
- इस मैच में गांगुली के नाम 'टाइम आउट' होने वाला दुनिया का पहला बैट्समैन बनने का अनचाहा रिकॉर्ड बनने से रह गया।
- इस मैच में गांगुली के नाम 'टाइम आउट' होने वाला दुनिया का पहला बैट्समैन बनने का अनचाहा रिकॉर्ड बनने से रह गया।
6 मिनट बाद आए गांगुली
- एक तरफ भारत का विकेट गिर चुका था और दूसरी तरफ कोई बैट्समैन आ नहीं रहा था।
- ऐसे में साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर भी अंपायर से जाकर बात करने लगे, वे अंपायर्स से अपनी नाराजगी जताने लगे।
- दूसरी तरफ क्रीज पर मौजूद राहुल द्रविड़ का चेहरा भी उतर चुका था, वे भी गुस्से में दिख रहे थे।
- इस बीच दर्शकों ने भी टीम इंडिया की हूटिंग शुरू कर दी। तभी अंपायर ने आपस में बात करते हुए अफ्रीकी क्रिकेटर्स को कुछ बताया।
- अबतक जाफर को आउट हुए 3 मिनट से ज्यादा हो गया था ऐसे में अंपायर चाहते तो अगले बैट्समैन को 'टाइम आउट' दे सकते थे।
- लेकिन तभी सौरव गांगुली पवेलियन की ओर से आते दिखाई दिए। तबतक अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी उनके आउट होने की अपील नहीं की।
- ऐसे में साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर भी अंपायर से जाकर बात करने लगे, वे अंपायर्स से अपनी नाराजगी जताने लगे।
- दूसरी तरफ क्रीज पर मौजूद राहुल द्रविड़ का चेहरा भी उतर चुका था, वे भी गुस्से में दिख रहे थे।
- इस बीच दर्शकों ने भी टीम इंडिया की हूटिंग शुरू कर दी। तभी अंपायर ने आपस में बात करते हुए अफ्रीकी क्रिकेटर्स को कुछ बताया।
- अबतक जाफर को आउट हुए 3 मिनट से ज्यादा हो गया था ऐसे में अंपायर चाहते तो अगले बैट्समैन को 'टाइम आउट' दे सकते थे।
- लेकिन तभी सौरव गांगुली पवेलियन की ओर से आते दिखाई दिए। तबतक अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी उनके आउट होने की अपील नहीं की।
गांगुली के नाम बनने से रह गया ये अनचाहा रिकॉर्ड, होते दुनिया के पहले प्लेयर...
Reviewed by india
on
22:50:00
Rating:
No comments
Note: only a member of this blog may post a comment.