इराक में 13 साल में सबसे तीखी जंग
40 हजार सैनिकों ने आईएसआईएस के गढ़ मोसूल पर बोला जबरदस्त हमला
नई दिल्ली:- इराकी सेना ने आईएस के चंगुल से मोसुल को छुड़ाने के लिए जबरदस्त जंग छेड़ दी है। करीब 40 हजार सैनिक शहर की तरफ बढ़ रहे हैं। शहर के ईस्ट, साउथ और साउथ-ईस्ट इलाके के 20 गांव आतंकियों से छीन लिए हैं। इस आर्मी ऑपरेशन में इराकी सेना, शिया मिलिशिया गुट, कुर्द लड़ाके और नाटो ग्रुप शामिल हैं। मोसुल में पिछले 13 साल में यह आर्मी की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 2003 में अमेरिकी आर्मी ने सद्दाम हुसैन को हटाने के लिए जंग छेड़ी थी। आईएस ने जासूसी के शक में 58 साथियों को डुबोकर मार डाला।
इराक के पीएम ने कहा, फतह का समय आ गया है। पीएम हैदर अल अबादी ने सोमवार को सरकारी टेलीविजन पर कहा, "आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से मोसुल शहर को छुड़ाने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू हो गई है।"
चुनाव जीतने के लिए मोदी का सहारा ले रहे हैं ट्रंप
"फतह का समय आ गया है और मोसुल को आईएस के कब्जे से मुक्त कराने के लिए हमने कोशिशें शुरू कर दी हैं। अब आईएस की हिंसा और आतंकवाद से निजात मिलेगी।"
इराकी सेना पिछले डेढ़ साल में तिकरित, रामादी और फजुल्लाह को आईएस से मुक्त करा चुकी है। क्रूड ऑयल से रिच मोसुल पर आईएस ने 2014 में कब्जा किया था।
बगदादी ने इराक में इसे अपनी राजधानी बनाया था। इसके बाद 10 लाख लोगों को शहर छोड़ना पड़ा था। यहीं से उसने फजुल्लाह और तिकरित जैसे अहम शहरों पर कब्जा किया था।
देखिये मोदी जी का मास्टर प्लान आर पार हाँ अब की बार हाँ
आईएस अपने आखिरी गढ़ को बचाने के लिए केमिकल प्लान्ट में धमाका कर सकता है। इसके अलावा वह आत्मघाती दस्ता, कार ब्लास्ट, डायनामाइट ब्लास्ट जैसे हथकंडे अपना सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आतंकियों ने सड़कों और अहम ठिकानों पर बारूदी सुरंगों का जाल बिछा रखा है।
Related News
- 'xXx' के दूसरे ट्रेलर में छा गईं दीपिका
- एल्कोहल और स्पाइसी फूड से अब दूर रहेंगी सनी लियोनी, लेकिन क्यों?
- ओडिशा : अस्पताल में भीषण आग से 22 मरीजों की मौत, न्यायिक जांच के आदेश
- 7 Juiciest Booties In The Porn Industry
- मुंबई: फर्जी कॉल सेंटर मामले में ठाणे पुलिस को बड़ी कामयाबी
इराक में 13 साल में सबसे तीखी जंग
Reviewed by india
on
08:34:00
Rating:
No comments
Note: only a member of this blog may post a comment.