क्या आप जानते हैं कैसे शूट होते हैं यह सीन्स?
आज के दौर में हम सभी देख रहे हैं की बॉलीवुड बड़ी तेज़ी से बदल रहा है| ना ही सिर्फ़ हमारी फिल्म की भाषा बदल रही है, हमारी फिल्मों की कहानियाँ भी बड़ी तेज़ी से बदल रही हैं|
और साथ ही बदल रही हैं हमारी फिल्मों में दर्शाए जाने वाले बोल्ड सीन्स| बॉलीवुड की फिल्मों में ऐसे सीन्स काफ़ी बढ़ रहे हैं और आज के दौर में लगभग हर दूसरी फिल्म में इंटीमेT सीन की डिमांड होती है|
सात खून माफ़
1
विशाल भारद्वाज द्वारा डाइरेक्ट की यह फिल्म काई वजहों से चर्चाओं का विषय थी| और सबसे बड़ी वजहों में से एक यह भी था फिल्म के एक सीन के लिए प्रियंका को टॉप उतारकर अपनी पीठ एक्सपोज करनी थी। पर जहाँ एक तरफ ऑडियंस को ऐसा लगता है कि फिल्म में प्रियंका की पीठ दिखाई गई है, इस सीन को उनके बॉडी डबल के साथ शूट किया गया था।
बैंडिट क्वीन
2
फूलन देवी की लाइफ पर आधारित इस फिल्म की काफ़ी सारहना की गयी थी और इसी फिल्म के लिए फिल्म की एक्ट्रेस सीमा बिश्वास को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
एक पहेली लीला
3
आक्ट्रेस सनी लियोनी की अधिकतर फ़िल्मो में ऐसी इंटिमेT सीन्स होते ही हैं| और ऐसी ही एक पिक्चर थी 2015 की हिट फिल्म ‘एक पहेली लीला’| इस फिल्म में भी सनी लियोनी के कुछ इंटीमेT सीन्स थे।
हिस्स्स
4
जहाँ इस के बारे में मल्लिका शेरावत का हमेशा से यह दावा रहा है की सारे सीन्स उन्होने खुद ही किए हैईयाँ, उनके भाई और को-प्रोड्यूसर ने बताया था कि फिल्म के कई सीन्स बॉडी डबल के साथ शूट किए गए थे।
‘लंदन, पेरिस न्यू यॉर्क’
5
पाकिस्तानी एक्टर अली जफर हमेशा से अपनी सारी फिल्मों में नो किसिंग सीन क्लॉज को फॉलो करते आए हैं। और जब उनकी 2012 की फिल्म, ‘लंदन, पेरिस न्यू यॉर्क’ में एक किस सीन की डिमांड थी, उसे पूरा करने के लिए मेकर्स ने अली के बॉडी डबल को यूज किया था|
फायर
6
होमोसेक्शुअलिटी के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड इस फिल्म का सबसे विवादित सीन नंदिता दास और शबाना आजमी का लव मेकिंग सीन था। पर कहा जाता है की सीन बॉडी डबल्स के सहायता से ही पूरा किया गया था|
एक छोटी सी लव स्टोरी
7
मनीषा कोइराला स्टारर इस फिल्म की रिलीज के बाद इसके इंटीमेT सीन्स को लेकर काफी बवाल मचा था और साथ-ही-साथ इन सीन्स के लिए मनीषा की काफी आलोचना भी हुई। पर जहाँ उस दौरान मनीषा ने दावा किया था कि सारे सीन्स उनके बॉडी डबल के साथ पूरे किए गए थे, फिल्म को देखकर उनके दावों पर हामी भरना तोड़ा मुश्किल लगता है|
क्या आप जानते हैं कैसे शूट होते हैं यह सीन्स?
Reviewed by india
on
00:32:00
Rating:
Reviewed by india
on
00:32:00
Rating:

No comments
Note: only a member of this blog may post a comment.