वो हसीना, जिसे देखकर रितिक भूल गए ‘सारा जमाना’
खत्म हुई रितिक की तलाश
संजय गुप्ता की फिल्म ‘काबिल’ में रितिक रोशन को तलाश थी एक हसीना की। ऐसी हॉट हसीना जो उनके साथ क्लासिक सॉन्ग ‘सारा जमाना’ पर ठुमके लगाए, तो पर्दे पर आग लग जाए। रितिक की यह खोज ऊर्वशी रौतेला पर जाकर खत्म हुई है।
बताया जाता है कि इस सॉन्ग के लिए शुरुआत में बॉलीवुड की हर नई-पुरानी एक्ट्रेस में एक्स फैक्टर ढूंढ़ा गया, लेकिन नजरें टिकीं उत्तराखंड की उर्वशी पर।
3. री-क्रिएट होगा ‘याराना’ का सॉन्ग
दरअसल ‘काबिल’ में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘याराना’ के इस गाने को री-क्रिएट किया जा रहा है। राकेश कुमार की 1981 में रिलीज हुई ‘याराना’ में रितिक के चाचा राजेश रोशन ने ही म्यूजिक दिया था।
4. रितिक की पसंद हैं उर्वशी
उर्वशी रौतेला को रितिक की पसंद भी बताया जा रहा है। सॉन्ग के लिए शॉर्टलिस्ट की गईं सैकड़ो सुंदरियों में से रितिक ने ही उर्वशी को सिलेक्ट किया। उर्वशी का जन्म 23 फरवरी 1994 को उत्तराखंड के कोटद्वार में हुआ। वह 2012 में आई एम शी-मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकी हैं।
5. इंजीनियरिंग में बनाना चाहती थीं करियर
उर्वशी पहले इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर में बनाना चाहती थीं। उन्होंने आईआईटी की परीक्षा भी दी, लेकिन असफल रहीं।
6. 17 साल की उम्र से ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स
स्कूल के दिनों में 17 साल की उम्र से ही उर्वशी ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स में हिस्सा लेती रही हैं। ब्यूटी विद ब्रेन की मलिका ने 2011 में मिस टूरिज्म क्वीन का भी खिताब जीता। इसके अलावा वह 2011 में मिस एशियन सुपरमॉडल का ताज भी जीत चुकी हैं।
7. मिस यूनिवर्स में इंडिया को किया रिप्रजेंट
साल 2015 में उर्वशी रौतेला ने मिस डीवा का खिताब अपने नाम किया और मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व किया।
8. सुष्मिता ने ढूढ़ा था टैलेंट
बताया जाता है कि शुरुआती दिनों में सुष्मिता सेन ने ही उर्वशी को ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया था। सुष्मिता ने उनसे कहा था कि वह इंटरनेशनल लेवल पर टाइटल जीतने का माद्दा रखती हैं।
9. 2013 में बॉलीवुड डेब्यू
बॉलीवुड में उर्वशी ने 2013 में सनी देओल के अपोजिट ‘सिंह साब द ग्रेट’ से डेब्यू किया।
10. हनी सिंह का ‘लव डोज’
उर्वशी रौतेला की खूबसूरती को पर्दे पर पहचान तब मिली, जब वो हनी सिंह के वीडियो सॉन्ग ‘लव डोज’ में नजर आईं।
11. ‘भाग जॉनी’ में कैमियो
साल 2015 में आई फिल्म ‘भाग जॉनी’ में भी उन्होंने कैमियो किया। वह ‘डैडी मम्मी’ सॉन्ग में नजर आईं।
12. ‘सनम रे’ में बिखेरे हुस्न के जलवे
साल 2016 की म्यूजिकल हिट ‘सनम रे’ में उर्वशी के काम को खूब सराहना मिली।
13. एडल्ट सेक्स कॉमेडी में किया काम
उर्वशी रौतेला एडल्ट सेक्स कॉमेडी ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में रागिनी के किरदार में भी नजर आईं।
14. ‘गल बन गई’ में भी आईं नजर
फिल्मी दुनिया के आगे उनकी झोली में जहां ‘काबिल’ का आइटम नंबर है, वहीं हाल ही वह वीडियो सॉन्ग ‘गल बन गई’ में भी नजर आ चुकी हैं।
15. मिला ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर’ का खिताब
उर्वशी को ‘सिंह साब द ग्रेट’ में उनके डेब्यू रोल के लिए ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर’ का स्टार गिल्ड अवॉर्ड मिल चुका है।
16. ली है एक्टिंग की ट्रेनिंग
उर्वशी रौतेला ने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है।
17. ट्रेंड डांसर भी है उर्वशी
उर्वशी भरतनाट्यम, कथक, बैले, हिप हॉप और जैज जैसे डांस फॉर्म्स की ट्रेंड डांसर हैं।
18. बच्चों के लिए फाउंडेशन
उर्वशी सिनेमा और मॉडलिंग के अलावा अपने नाम से एक फाउंडेशन भी चलाती हैं। यह फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और दूसरी जरूरतों को पूरा करता है।
19. क्रिकेट की फैन हैं उर्वशी
उर्वशी रौतेला को क्रिकेट बहुत पसंद है। वह अक्सर क्रिकेट के मैच देखने के लिए मैदान पहुंच जाती हैं।
20. गाय बचाओ मुहिम
उर्वशी ‘गौरक्षा’ कैंपेन को सपोर्ट करती हैं।
उर्वशी रौतेला फिटनेस को लेकर काफी संजीदा हैं। वह नियमित तौर पर योग करती हैं।
उर्वशी महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग की भी हिमायती हैं।
उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड में एंट्री से पहले कई बड़े ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स के लिए मॉडलिंग की है। इनमें लैक्मे, ग्रासिम, एलजी और Levi’s शामिल है।
उर्वशी 5’8″ इंच लंबी हैं और इसका लाभ उन्हें बास्केटबॉल में मिला। वह इस खेल की नेशनल लेवल प्लेयर रह चुकी हैं।
खास बात यह भी है कि रितिक रोशन उर्वशी रौतेला के फेवरेट हीरो हैं। जबकि एक्ट्रेस में उन्हें श्रीदेवी पसंद हैं। ‘काबिल’ में रितिक रोशन के अपोजिट यामी गौतम हैं। फिल्म की कहानी एक अंधे म्यूजिशियन के इर्द-गिर्द घूमती है।
उर्वशी रौतेला को खाने में इटैलियन और जापानी डिश पंसद है।
संजय गुप्ता की फिल्म ‘काबिल’ में रितिक रोशन को तलाश थी एक हसीना की। ऐसी हॉट हसीना जो उनके साथ क्लासिक सॉन्ग ‘सारा जमाना’ पर ठुमके लगाए, तो पर्दे पर आग लग जाए। रितिक की यह खोज ऊर्वशी रौतेला पर जाकर खत्म हुई है।
बताया जाता है कि इस सॉन्ग के लिए शुरुआत में बॉलीवुड की हर नई-पुरानी एक्ट्रेस में एक्स फैक्टर ढूंढ़ा गया, लेकिन नजरें टिकीं उत्तराखंड की उर्वशी पर।
3. री-क्रिएट होगा ‘याराना’ का सॉन्ग
दरअसल ‘काबिल’ में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘याराना’ के इस गाने को री-क्रिएट किया जा रहा है। राकेश कुमार की 1981 में रिलीज हुई ‘याराना’ में रितिक के चाचा राजेश रोशन ने ही म्यूजिक दिया था।
4. रितिक की पसंद हैं उर्वशी
उर्वशी रौतेला को रितिक की पसंद भी बताया जा रहा है। सॉन्ग के लिए शॉर्टलिस्ट की गईं सैकड़ो सुंदरियों में से रितिक ने ही उर्वशी को सिलेक्ट किया। उर्वशी का जन्म 23 फरवरी 1994 को उत्तराखंड के कोटद्वार में हुआ। वह 2012 में आई एम शी-मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकी हैं।
5. इंजीनियरिंग में बनाना चाहती थीं करियर
उर्वशी पहले इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर में बनाना चाहती थीं। उन्होंने आईआईटी की परीक्षा भी दी, लेकिन असफल रहीं।
6. 17 साल की उम्र से ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स
स्कूल के दिनों में 17 साल की उम्र से ही उर्वशी ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स में हिस्सा लेती रही हैं। ब्यूटी विद ब्रेन की मलिका ने 2011 में मिस टूरिज्म क्वीन का भी खिताब जीता। इसके अलावा वह 2011 में मिस एशियन सुपरमॉडल का ताज भी जीत चुकी हैं।
7. मिस यूनिवर्स में इंडिया को किया रिप्रजेंट
साल 2015 में उर्वशी रौतेला ने मिस डीवा का खिताब अपने नाम किया और मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व किया।
8. सुष्मिता ने ढूढ़ा था टैलेंट
बताया जाता है कि शुरुआती दिनों में सुष्मिता सेन ने ही उर्वशी को ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया था। सुष्मिता ने उनसे कहा था कि वह इंटरनेशनल लेवल पर टाइटल जीतने का माद्दा रखती हैं।
9. 2013 में बॉलीवुड डेब्यू
बॉलीवुड में उर्वशी ने 2013 में सनी देओल के अपोजिट ‘सिंह साब द ग्रेट’ से डेब्यू किया।
10. हनी सिंह का ‘लव डोज’
उर्वशी रौतेला की खूबसूरती को पर्दे पर पहचान तब मिली, जब वो हनी सिंह के वीडियो सॉन्ग ‘लव डोज’ में नजर आईं।
11. ‘भाग जॉनी’ में कैमियो
साल 2015 में आई फिल्म ‘भाग जॉनी’ में भी उन्होंने कैमियो किया। वह ‘डैडी मम्मी’ सॉन्ग में नजर आईं।
12. ‘सनम रे’ में बिखेरे हुस्न के जलवे
साल 2016 की म्यूजिकल हिट ‘सनम रे’ में उर्वशी के काम को खूब सराहना मिली।
13. एडल्ट सेक्स कॉमेडी में किया काम
उर्वशी रौतेला एडल्ट सेक्स कॉमेडी ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में रागिनी के किरदार में भी नजर आईं।
14. ‘गल बन गई’ में भी आईं नजर
फिल्मी दुनिया के आगे उनकी झोली में जहां ‘काबिल’ का आइटम नंबर है, वहीं हाल ही वह वीडियो सॉन्ग ‘गल बन गई’ में भी नजर आ चुकी हैं।
15. मिला ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर’ का खिताब
उर्वशी को ‘सिंह साब द ग्रेट’ में उनके डेब्यू रोल के लिए ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर’ का स्टार गिल्ड अवॉर्ड मिल चुका है।
16. ली है एक्टिंग की ट्रेनिंग
उर्वशी रौतेला ने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है।
17. ट्रेंड डांसर भी है उर्वशी
उर्वशी भरतनाट्यम, कथक, बैले, हिप हॉप और जैज जैसे डांस फॉर्म्स की ट्रेंड डांसर हैं।
18. बच्चों के लिए फाउंडेशन
उर्वशी सिनेमा और मॉडलिंग के अलावा अपने नाम से एक फाउंडेशन भी चलाती हैं। यह फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और दूसरी जरूरतों को पूरा करता है।
19. क्रिकेट की फैन हैं उर्वशी
उर्वशी रौतेला को क्रिकेट बहुत पसंद है। वह अक्सर क्रिकेट के मैच देखने के लिए मैदान पहुंच जाती हैं।
20. गाय बचाओ मुहिम
उर्वशी ‘गौरक्षा’ कैंपेन को सपोर्ट करती हैं।
- फिट रहने के लिए योग
उर्वशी रौतेला फिटनेस को लेकर काफी संजीदा हैं। वह नियमित तौर पर योग करती हैं।
- सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की हिमायती
उर्वशी महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग की भी हिमायती हैं।
- कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग
उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड में एंट्री से पहले कई बड़े ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स के लिए मॉडलिंग की है। इनमें लैक्मे, ग्रासिम, एलजी और Levi’s शामिल है।
- बास्केटबॉल की चैंपियन
उर्वशी 5’8″ इंच लंबी हैं और इसका लाभ उन्हें बास्केटबॉल में मिला। वह इस खेल की नेशनल लेवल प्लेयर रह चुकी हैं।
- रितिक हैं पसंदीदा हीरो
खास बात यह भी है कि रितिक रोशन उर्वशी रौतेला के फेवरेट हीरो हैं। जबकि एक्ट्रेस में उन्हें श्रीदेवी पसंद हैं। ‘काबिल’ में रितिक रोशन के अपोजिट यामी गौतम हैं। फिल्म की कहानी एक अंधे म्यूजिशियन के इर्द-गिर्द घूमती है।
- इटैलियन खाना है पसंद
उर्वशी रौतेला को खाने में इटैलियन और जापानी डिश पंसद है।
वो हसीना, जिसे देखकर रितिक भूल गए ‘सारा जमाना’
Reviewed by india
on
08:19:00
Rating:
No comments
Note: only a member of this blog may post a comment.