जंग की तरफ पाक का एक और कदम, चौकियों से रेंजर हटे, तोपखाने के साथ फौज तैनात

एक दिन पहले सफेद झण्डे दिखाकर हथियार डालने वाले पाकिस्तान 24 घण्टे बीतने से पहले ही रंग दिखाना शुरु कर दिया है। पाकिस्तान ने भारत की ओर से गोलीबारी रुकते ही सीमा पर रेंजरों को हटाकर रेग्युलर आर्मी को भारी तोपखाने के साथ तैनात कर दिया है। भारत की ओर से अभी तक बॉर्डर पर बीएसएफ ही तैनात है।


खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली है कि सीमा पर पाकिस्तानी सेना के ट्रक और भारी संख्या में फौजियों और हथियारों को सीमा पर ढो कर ला रहे हैं।


पाकिस्तानी फौज ने रेंजरों की चौकियों को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
भारत के सुरक्षा विशेषज्ञों ने कहा कि पहले पठानकोट हाईवे से कुछ किलोमीटर दूर स्ट्राइकिंग कोर की तैनाती और

अब रेंजर्स की जगह फौज की तैनाती पाकिस्तान की मंशा को जाहिर कर ही चुकी है।
 हमारी फौजें हालांकि, सतर्क और चौकन्नी हैं फिर भी दुश्मन की सभी चालों पर लगातार गौर करते रहना पड़ेगा। दुश्मन घात लगाकर बैठ गया है। वो किसी भी समय हमला कर सकता है।

Indian Army: Latest News & Videos



जंग की तरफ पाक का एक और कदम, चौकियों से रेंजर हटे, तोपखाने के साथ फौज तैनात जंग की तरफ पाक का एक और कदम, चौकियों से रेंजर हटे, तोपखाने के साथ फौज तैनात Reviewed by india on 19:20:00 Rating: 5

No comments

Note: only a member of this blog may post a comment.

Author