2.87 लाख रुपए लगाकर इस 23 साल की युवती ने कमाए 23 करोड़

सोशल मीडिया का पॉवर अब बिजनेस में भी देखने को मिल रहा है।




एक 23 साल की युवती ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर 2.87 लाख रुपए लगाकर 23 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। न्यूजीलैंड की यह युवती जिसका नाम आइया लियू है, ने वेस्ट ट्रेनर (कमर को छरहरी करने का कपड़ा) बेचकर यह बिजनेस एम्पायर खड़ा किया है।
आपको बता दें कि इस वेस्ट ट्रेनर नाम के गारमेंट का इस्तेमाल हॉलीवुड सेलेब्रिटिज केली जेनर और किम कार्दशियन भी करती हैं। इसी ट्रेंड को देखते हुए लियू ने चाइना की एक कंपनी से 2.87 लाख रुपए का ऑर्डर किया। इंस्टाग्राम पर अपनी छरहरी कमर की फोटोज पोस्ट करने से लियू के पास ग्राहकों के ऑर्डर्स की लाइन लग गई। इन ऑर्डर्स को पूरा करने के लिए लियू को 8 लोगों का स्टॉफ रखना पड़ा।
लियू का कहना है कि, मैंने सोचा था कि मैं थोड़े बहुत ऑर्डर ही प्राप्त करुंगी। लेकिन इसका रिस्पोंस अप्रत्याशित था। लियू इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपना कारोबार चलाती है।



जुलाई 2016 को, लियू ने केली जेनर को अपना वेस्ट ट्रेनर का एड करने के लिए 3 लाख डॉलर दिए थे। केली को वही वेस्ट ट्रेनर पहनकर अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करना था। इस पोस्ट को 15 लाख लोगों ने पसंद किया। और इसके चलते लियू की बिक्री में बेतहाशा इजाफा हुआ। अब 90 देशों में 1 लाख से ज्यादा वेस्ट ट्रेनर लियू बेच चुकी है।


अब लियू अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स की तरफ ध्यान दे रही है। हाल ही में लियू ने अपने लिए मर्सिडीज बेंज जी क्लास ऑर्डर की है। लियू कहती हैं कि उन्होंने 13-14 साल की उम्र में ही चाइना से सामान खरीदकर स्कूल के पास बेचना शुरू कर दिया था। मैं पार्ट टाइम जॉब करती थी, लेकिन मुझे किसी और के लिए काम करना पसंद नहीं था। लियू का कहना है कि उद्यमियों को रिस्क लेने की जरूरत होती है और अगर उनके पास बच्चों की और लोन की जिम्मेदारियां नहीं होती हैं तो आप ज्यादा आसानी से निर्णय कर सकते हैं।

2.87 लाख रुपए लगाकर इस 23 साल की युवती ने कमाए 23 करोड़ 2.87 लाख रुपए लगाकर इस 23 साल की युवती ने कमाए 23 करोड़ Reviewed by india on 09:39:00 Rating: 5

No comments

Note: only a member of this blog may post a comment.

Author