LIVE: कानपुर के पास एक और बड़ा रेल हादसा, सियालदह अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे
2 की मौत: कानपुर के पास एक महीने में दूसरा ट्रेन हादसा, 14 डिब्बे पटरी से उतरे
कानपुर(उत्तर प्रदेश). कानपुर देहात के पास बुधवार सुबह 12988
अजमेर-सियालदह ट्रेन पटरी से उतर गई। 14 डिब्बे पटरी से उतरने की खबर है।
इस हादसे में 30 लोगों के जख्मी होने की खबर है। शुरुआती खबर के मुताबिक यह
हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। ट्रेन के 2 डिब्बे के नहर में भी गिर गए।
बता दें कि इससे पहले पुखराया में 20 नवंबर को हुए हादसे में 100 से ज्यादा
लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली- हावड़ा रूट बंद...
- यह हादसा कानपुर से करीब 70 किमी दूर रूला इलाके में हुआ।
- हादसे की वजह से दिल्ली- हावड़ा रूट बंद हो गया है।
कानपुर देहात के पास बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे यह हादसा हुआ।4 दो डिब्बे नहर में गिरने की खबर है।
ddd
कानपुर आईजी ने बताया कि घायलों में दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है
बता दें कि रूरा स्टेशन कानपुर से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. रेलवे के पीआरओ अनिल सेक्सेना ने बताया कि दो जनरल और बाकी स्लीपर डिब्बे हैं जो पटरी से उतरे हैं. इससे पहले मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों का कहना था कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है.
हादसे की जगह कानपुर और इटावा के बीच की है इसलिए कानपुर और इटावा पर कुछ ट्रेनों को रोका गया है.रुट फिलहाल बंद है. बता दें कि देश में यह रूट रेलवे के सबसे व्यस्ततम रूट में से एक है. इस वजह से बाकी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
जानकारी यह भी मिली है कि सुबह के समय काफी कोहरा था. हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.
भारतीय रेल ने हादसे से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. वह इस प्रकार हैं.
कानपुर - 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद - 0532-2408149, 2408128, 2407353
टुंडला - 05612-220337, 220338, 220339
अलीगढ़ - 0571-2404056, 2404055
LIVE: कानपुर के पास एक और बड़ा रेल हादसा, सियालदह अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे
Reviewed by india
on
21:20:00
Rating:
No comments
Note: only a member of this blog may post a comment.